नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान पर एक और खिलाड़ी की मौत हो गई है। भारतीय मूल के इंग्लिश क्रिकेटर बावलन पथमनाथन की एक लोकल लीग मैच के दौरान सीने पर गेंद लगने से मौत हो गई है। 24 वर्षीय पथमनाथन रविवार को ब्रिटिश तमिल लीग में मनीपेय पेरिश स्पोर्ट्स क्लब के लिए बल्लेबाजी कर रहे थे तभी उनके सीने पर गेंद लगी।

उनके इलाज के लिए फौरन एयर एमबुलेंस को बुलाया गया, लेकिन चोट के चलते उनकी मौत हो गई। पथमनाथन की मौत की पुष्टि साउथ ईस्ट कोस्ट एम्बुलेंस सर्विस के प्रवक्ता ने की है। उन्होंने कहा, “हमे सूचना दी गई थी कि एक खिलाड़ी सीने पर गेंद लगने से घायल हो गया। इसके चलते हमे फौरन विंडमिल लेन आने को कहा गया।”

उन्होंने आगे बताया कि, हमने मौके पर लंदन एम्बुलेंस सर्विस की ओर से दो एम्बुलेंस व एक एयर एम्बुलेंस भेजी थी। पहले खिलाड़ी का मैदान पर ही ट्रीटमेंट शुरू कर दिया गया, लेकिन उसकी हालत बिगड़ती देख उसे किंग्सटन अस्पताल ले जाया गया। गौरतलब है कि नवंबर 2014 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की भी मैदान पर गेंद लगने से मौत हो गई थी। फिल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर घरेलू शैफील्ड शील्ड ट्रॉफी का मैच खेल रहे थे।