बेंगलुरु: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने सोमवार को वनडे क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लिए। इस मुकाम पर पहुंचने वाली वह भारत की पहली और विश्व की दूसरी बल्लेबाज हैं।

मिताली ने सोमवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के साथ खेले गए चौथे वनडे मुकाबले में 81 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके खाते में अब 5029 रन दर्ज हैं। मिताली ने 157 मैचों की 144 पारियों में 48.82 के औसत से रन बनाए हैं।

मिताली के खाते में पांच शतक और 37 अर्धशतक हैं। इंग्लैंड की सीएम एडवर्ड्स ने अब तक सबसे अधिक 5812 रन बनाए हैं। एडवर्ड्स ने नौ शतक और 45 अर्धशतक लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क (4844) इस क्रम में तीसरे और ऑस्ट्रेलिया की ही केएल रोल्टन (4814) चौथे नंबर पर हैं।