डीजीपी ने पुलिस टीम को दिया पचास हजार रूपये का इनाम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डीजीपी जगमोहन यादव ने मेरठ के कुख्यात योगेश भदौड़ा गैंग के दस शातिर शूटरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पचास हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है। योगेश भदौड़ा और उधम सिंह गैंग के बीच चल रही वर्चस्व की लड़ाई में मेरठ और आस पास के जिलों का माहौल अशांत हो गया है।

पुलिस महानिरीक्षक लोक शिकायत मुथा अशोक जैन ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि मेरठ के नौचंदी थाना पुलिस ने भदौड़ा गैंग के दस शातिर शूटरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कार्बाइन समेत असलहों का जखीरा बरामद किया है। भदौड़ा गैंग ने दस जून को नौचंदी थाना क्षेत्र में अधिवक्ता सुनील चिंदौली पर हमला करके सनसनी फैला दी थी। पकड़े गये शूटरों ने हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, मुजफ्फरनगर, बागपत आदि क्षेत्रों में हत्या, लूट और हत्या के प्रयास आदि की घटनाएं की हैं।