लखनऊ: जयनारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा भारत ज्ञान-विज्ञान समिति, उ0प्र0 के संयुक्त तत्वावधान में ’’डिजिटल इण्डिया सप्ताह‘‘ मनाया गया। इस अवसर पर भारत ज्ञान विज्ञान समिति की वरिष्ठ  संस्थापक सदस्य डा0 बीना गुप्ता ने महाविद्यालय के शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा छात्रों को  भारत को डिजिटल बनाने के लिये  भारत ज्ञान-विज्ञान समिति द्वारा किये जा रहे विभिन्न प्रयासों को विस्तार से बताते हुये भारत के डिजिटल होने के महत्व पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के इन्टरनल क्वालिटी एष्योरेन्स सेल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भारत ज्ञान-विज्ञान समिति की सुश्री रष्मि श्रीवास्तव ने आई0आई0टी0 मुम्बई द्वारा निर्मित ’स्पोकेन ट्यूटोरियल‘ एवं अन्य डिजिटल कार्यक्रमों के बारे में प्रस्तुतिकरण किया और जानकारी दी कि कैसे कम्प्यूटर के विभिन्न कार्यक्रम, विभिन्न भाषायें एवं विषय डिजिटल माध्यम से घर बैठे सुगम तरीके से प्राप्त किये जा सकते हैं। महाविद्यालय के चन्दन सिंह एवं अजीत पाण्डेय ने अपनी प्रस्तुतियों में क्रमशः डाटाबेस मैनेजमेण्ट और ई-लाइबे्ररी के संचालन के सम्बन्ध में उपयोगी जानकारी दी। इससे पूर्व महाविद्यालय के प्रबन्धक  जी0सी0शुक्ल , प्राचार्य डा0एस0डी0शर्मा एवं आई0क्यू0ए0सी0  के संयोजक डा0आलोक मिश्र ने महाविद्यालय में उपलब्ध डिजिटल सुविधाओं  एवं संसाधनों  की चर्चा की और महाविद्यालय को पूर्णतः डिजिटल बनाने के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई। इस आयोजन में डा0अनिल मिश्र, डा0 ए0बी0मिश्र, डा0 विवेक सिंह, डा0एम0एस0गोयल  तथा अन्य षिक्षकों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।