मुंबई: ऐक्सिस बैंक ने सिक्योर+ को लाॅन्च करने की घोषणा की है। सिक्योर+ एक ईएमवी चिप आधारित डेबिट कार्ड है, जिसके द्वारा ग्राहकों के पास मौजूद ऐक्सिस बैंक और अन्य बैंकों के कार्ड समेत उसके वाॅलट को सुरक्षित बनाकर श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा की पेशकश की गई है। ग्राहक अब बस एक फोन काॅल से अपने सभी कार्ड को ब्लाॅक करा सकते हैं। 

नया सिक्योर+ डेबिट कार्ड इमरजेंसी सहायता भी प्रदान करेगा और टिकट एवं वाॅलट खो जाने की स्थिति में होटल और फ्लाइट के खर्च को भी कवर करेगा। ग्राहकों के लिए यह सुविधा देश के साथ-साथ विदेशों में भी उपलब्ध है। कार्ड द्वारा 5 लाख रूपये के परिष्कृत निजी दुर्घटना बीमा सीमा की भी पेशकश की गई है। 

बैंक ने ‘टोटाल कंट्रोल‘ भी लाॅन्च किया है।टोटल कंट्रोल प्लेटफाॅर्म ग्राहकों को सीमाओं में संशोधन करने की अनुमति देता है। उन्हें घरेलू अथवा अंतर्राष्ट्रीय इस्तेमाल में से चुनने की सुविधा मिलेगी, वे कार्ड को स्विच आॅन या आॅफ कर सकते हैं, यहां तक कि कार्ड को रिप्लेस भी करा सकते हैं।