श्रेणियाँ: देश

अंग्रेजी सिर्फ ज़रुरत पड़ने पर बोलिए: राजनाथ

नोएडा : अंग्रेज बनने का प्रयास मत कीजिए, जब जरूरत पड़े तो अंग्रेजी बोलिए। यह सलाह गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां एक निजी संस्थान के छात्रों को दी। छात्रों को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि कई लोगों को गलतफहमी है कि वह अंग्रेजी के खिलाफ हैं।

मंत्री ने आधे घंटे से ज्यादा समय तक हिंदी में भाषण देते हुए कहा, जरूरत पड़ने पर अंग्रेजी बोलनी चाहिए। लेकिन अंग्रेज बनने का प्रयास मत कीजिए। अंग्रेजी बोलने से ज्ञान नहीं होता। उन्होंने कहा कि किसी को भी अंग्रेजी से नफरत नहीं करनी चाहिए लेकिन हर भारतीय को अपनी भाषा के प्रति गर्व का आभास होना चाहिए।

उन्होंने कहा, मैं केवल हिंदी के बारे में बात नहीं कर रहा हूं बल्कि सभी भारतीय भाषाओं की बात कर रहा हूं। खाली अंग्रेज नहीं बनो। पहले भारतीय बनो। सिंह ने इस बात पर भी आश्चर्य जताया कि वर्तमान पीढ़ी के कई बच्चे अपने अभिभावकों का उपयुक्त तरीके से अभिवादन नहीं करते और सिर्फ ‘‘हाय’’ या ’’बाय’’ करते हैं।

उन्होंने कहा, माता-पिता का पैर छूना और उनका आशीर्वाद लेना भी जरूरी होता है। अगर किसी बच्चे को पिता का आशीर्वाद मिलता है तो उसे जिंदगी में उंचाईयां छूने से कोई नहीं रोक सकता। गृह मंत्री ने छात्रों से कहा कि जिंदगी में हमेशा सकारात्मक रूख रखना चाहिए क्योंकि नकारात्मकता समाज के लिए हानिकारक है।

जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, सभी आतंकवादी निरक्षर नहीं होते। कई आतंकवादी काफी पढ़े लिखे हैं। लेकिन उनके ज्ञान का इस्तेमाल नकारात्मक सोच और नकारात्मक काम में किया जाता है। जब ज्ञान का इस्तेमाल नकारात्मकता के लिए किया जाता है तो यह विध्वंसक होता है।

गृह मंत्री ने छात्रों से कहा कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से गौरवान्वित महसूस करें। उन्होंने कहा, भारत को आज पूरी दुनिया में सूचना प्रौद्योगिकी में योगदान के लिए जाना जाता है। हमारी सरकार डिजिटल प्रशासन देने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए डिजिटल इंडिया कार्यक्रम से न केवल निवेश आएगा बल्कि इससे करीब 18 लाख भारतीयों को नौकरियां मिलेंगी। सिंह ने कहा कि भारत के सॉफ्टवेयर इंजीनियरों ने अपनी योग्यता और कड़े परिश्रम से देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा, हमें आईटी क्षेत्र में भारत की पूरी क्षमता का दोहन करने की जरूरत है।

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024