लखनऊ:  राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष जरीना उस्मानी ने विगत दिवस बहराइच जिले में महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं तथा महिला उत्पीड़न संबंधी प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा की। इस अवसर पर आयोग की सदस्य शीला सिंह व रूकैय्या बानो एवं सदस्य सचिव अनीता वर्मा सिंह के अलावा एस0पी0 बहराइच व अन्य जनपदीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

आयोग की अध्यक्ष द्वारा समीक्षा बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक से जनपद मंे हो रही महिला उत्पीड़न की घटनाओं की रोकथाम पर विचार-विमर्श किया गया तथा महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों की विवेचना समय से पूरी कर आख्या उपलब्ध कराये जाने की बात कही गयी। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न के साथ यौन उत्पीड़न से संबंधित मामले में एफआईआर अवश्य दर्ज करायी जाये और इसके साथ सभी थानों में महिला उत्पीड़न की सुनवायी प्राथमिकता के आधार पर करते हुए उन्हें त्वरित न्याय दिलाया जाये। बैठक में उपस्थित सभी क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के लम्बित/निस्तारित शिकायती प्रार्थना पत्रों का विवरण प्रस्तुत किया गया। समीक्षा बैठक के दौरान कुल 07 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से तीन प्रार्थनों पत्रों के स्थलीय निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया, जबकि शेष 04 प्रकरणों पर महिला आयोग के स्तर से कार्यवाही होगी।