लखनऊ: उ0प्र0 वाॅटर सैक्टर रीस्ट्रक्चरिंग प्रोजेक्ट, पैक्ट सिंचाई विभाग उ0प्र0 द्वारा प्रकाशित ‘‘यू0पी0 पानी’’ पत्रिका के बसंत ग्रीष्म प्रवेशांक का आज योजना भवन स्थित सभागार में प्रदेश के सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने विमोचन किया।

इस अवसर पर सिंचाई मंत्री ने कहा कि यह अत्यन्त हार्दिक प्रसन्नता का विषय है कि सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उ0प्र0 की महत्वाकांक्षी परियोजना उ0प्र0 वाॅटर सैक्टर रीस्ट्रक्चरिंग प्रोजेक्ट, पैक्ट द्वारा ‘‘यू0पी0 पानी’’ पत्रिका का बसंत ग्रीष्म प्रवेशांक प्रकाशित किया गया है। 

श्री यादव ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि ‘‘यू0पी0 पानी’’ पत्रिका का बसंत ग्रीष्म अंक किसान भाइयों तक मेरी अन्र्तात्मा की बात को सफल, सजग, संदेशवाहक के रूप में पहॅुंचाकर कृतार्थ करेगा। उन्होंने कहा नवांकुर ‘‘यू0पी0 पानी’’ पत्रिका हमारी लोक भाषा, वेष भूषा और खेती किसानी की विरासतमयी संस्कृति को कल्पनातीत ऊॅंचाई प्रदान करेगी। 

इस अवसर पर प्रदेश के सिंचाई राज्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह पटेल, मुख्य सचिव आलोक रंजन, प्रमुुख सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन दीपक सिंघल, प्रमुख सचिव, गृह देवाशीश पण्डा, प्रमुख सचिव, राजस्व सुरेश चन्द्रा, सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन/ अध्यक्ष, पैक्ट एम0पी0 अग्रवाल, प्रमुख अभियन्ता/ विभागाध्यक्ष आनन्द मोहन प्रसाद, प्रमुख अभियन्ता परिकल्प एवं नियोजन तथा तकनीकी सलाहकार, पैक्ट डी0के0 डुडेजा, मुख्य अभियन्ता, पैक्ट के0के0 जैन, एस0एस0ओ0, पैक्ट पी0के0 गुप्ता तथा प्रषासक, पैक्ट बी0के0 राम उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जन संचार एवं मीडिया प्रकोश्ठ, पैक्ट/ सम्पादक ‘‘यू0पी0 पानी’’ पत्रिका इंदल सिंह भदौरिया ने किया।