लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर अल्पकालीन सहकारी साख व्यवस्था में कारपोरेट गवर्नेन्स की प्रणाली को सुदृढ़ किये जाने के उद्देश्य से उ0प्र0 कोआपरेटिव बैक लि0 में कार्यरत 19 प्रबन्धकों को सहायक महाप्रबन्धक तथा 11 सहायक महाप्रबन्धकों को उप महाप्रबन्धक के पद पदोन्नत प्रदान की गयी।

श्री यादव ने सभी सहायक महाप्रबन्धकों एवं उप महाप्रबन्धकों को निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में स्थापित सहकारी बैंकों में भारतीय रिजर्व बैंक एवं नाबार्ड के दिशा-निर्देशों के अनुरूप निक्षेप संचय, फसली ऋण वितरण, विविधीकरण ऋण वितरण योजनाएं संचालित की जायें। उन्होंने कहा कि बैंकिंग उत्पाद जैसे-बीमा इत्यादि को जन-जन तक पहुॅचाने में निष्ठापूर्वक, ईमानदारी से अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन प्रदेश की उन्नति एवं बैंेक हित में करें। श्री यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अनवरत अभियान चलाकर प्रदेश की जनता को सहकारिता से जोड़ने तथा उनके जीवन स्तर को उठाने के लिए कार्य करें तथा बैंकिंग कार्यो में पारदर्शिता लाएं।