लखनऊ: डाक्टर्स डे के अवसर पर लायन्स क्लब गोमती, सेवा अस्पताल एवं बोरा इन्स्टीट्यूट आॅफ एलाइड हेल्थ सांइसेज तथा सेवा समिति के संयुक्त प्रयासों से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए बोरा इन्स्टीट््यूट आॅफ एलाइड हेल्थ सांइसेज की निदेशक लायन बिन्दू बोरा ने कहा डाक्टर्स डे स्व. डा. विधान चन्द रॉय साहब की याद में मनाया जाता है। डा. रोय काफी समय तक बंगाल के मुख्यमंत्री रहे। एमबीबीएस, एमडी डाक्टर होने के नाते मुख्यमंत्री रहते हुये उन्होंने हमेशा दो घंटे मरीजों को इलाज किया वो महात्मा गांधी के भी फिजीशियन थे। अलग-अलग क्षेत्रों में दिये जाने वाले पुरस्कारो की तरह चिकित्सा क्षेत्र का पुरस्कार डा0 रॉय  के नाम पर दिया जाता है आज उनकी जन्मतिथि व पूण्यतिथि होने के कारण 1 जुलाई को डाक्टर्स डे मनाया जाता है।

लखनऊ नर्सिंग होम ओनर्स एसोषिएषन के ब्लड बैंक के डायरेक्टर डा. एस के भसीन ने प्रतिभागियों को रक्तदान के लाभ बताये। इस अवसर पर सेवा अस्पताल के निदेशक सुधांषू मिश्रा, बोरा इन्स्टीट््यूट आॅफ एलाइड हेल्थ सांइसेज के प्राचार्य योगेश  पांचाल तथा लखनऊ नर्सिंग होम एसोसिएशन ब्लड बैंक के इंचार्ज मो. जुबेर ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान के लिए अपना पंजीकरण कराया।