सना। यमन के ताइज शहर स्थित केन्द्रीय कारागार में आतंकवादी संगठन अलकायदा के समर्थकों ने मंगलवार देर रात हमला किया, जिसके बाद कम से कम 1300 कैदी फरार हो गए, इनमें कुछ अलकायदा के आतंकवादी भी शामिल है।

एक संवाद समिति ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि आतंकवादी संगठन से जुड़े लोगों ने केन्द्रीय कारागार पर हमला किया, जिसके बाद कई खतरनाक कैदी फरार हो गए। एक अन्य सरकारी अधिकारी ने बताया कि फरार होने वाले कैदियों में अलकायदा के कुछ आतंकवादी भी शामिल हैं।

जातीय हिंसा से जूझ रहे इस देश में हाल के वर्षों में जेल से कैदियों के फरार होने की यह सबसे बड़ी घटना है। गौरतलब है कि गत मार्च में सऊदी अरब के नेतृत्व में सैन्य हस्तक्षेप करने के बाद शिया मुस्लिम हाउती लड़ाकों ने तायज को अपना ठिकाना बनाया था। अधिकारी ने बताया कि देश के पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुला सालेह के सैन्य बलों से संबंध हैं और उन्होंने कैदियों को भागने में मदद की।