नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें घटने के मद्देनजर घरेलू स्तर पर पेट्रोल 31 पैसे प्रति लीटर और डीजल 71 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। घटी हुई कीमतें मंगलवार मध्य रात्रि से लागू हो जाएंगी।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि कीमतें कम किए जाने के बाद दिल्ली में पेट्रोल (वैट सहित) 66.62 रूपए प्रति लीटर और डीजल 50.22 रूपए प्रति लीटर हो जाएगा।

मई से लगातार तीन बार में पेट्रोल के दाम कुल 7.73 रूपए प्रति लीटर तक बढ़ने के बाद इसमें 31 पैसे की कटौती की गई है जबकि डीजल की कीमत मई में दो बार 5.08 रूपए प्रति लीटर तक बढ़ोतरी के बाद 16 जून को 1.35 रूपए प्रति लीटर की कटौती की गई थी। वहीं, 1 जून की समीक्षा में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।