लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने उ0प्र0 में फिल्म निर्माण हेतु उत्साहित फिल्म निर्माताओं को प्रोत्साहित एवं बढ़ावा देने हेतु संशोधित फिल्म नीति 2015 लागू की है। शासन द्वारा संशोधित फिल्म नीति में फिल्म निर्माताओं को प्रदत्त की जाने वाली धनराशि में भी वृद्धि कर दी गयी है। सरकार ने फिल्म निर्माताओं की सुविधा हेतु फिल्म बन्धु संस्था गठित कर दी है जो पूर्णतः शासकीय संस्था है। इससे किसी प्राइवेट अथवा निजी संस्था से कोई लेना देना नहीं है।

उ0प्र0 सरकार ने प्रदेश में फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों को बढ़ावा देने हेतु शासकीय फिल्म बन्धु संस्था उ0प्र0 के माध्यम से संशोधित फिल्म नीति उ0प्र0-2015 में उल्लिखित अनुदान की अधिकतम धनराशि फिल्म निर्माताओं को देने की व्यवस्था सुनिश्चित की है। अधिक जानकारी हेतु फिल्म निर्माता/निर्देशक सूचना विभाग उ0प्र0, लखनऊ स्थित फिल्म बन्धु प्रकोष्ठ से सम्पर्क कर सकते हैं।