मौजूदा संकट से बचने के लिए मंगलवार की डेडलाइन खत्म होने से पहले आखिरी कोशिश के तहत यूरोपीय कमीशन के अध्यक्ष जाँ-क्लॉड जंकर ने ग्रीस के सामने एक और बेलआउट पेशकश रखी है। यह जानकारी यूनानी सरकार और यूरोपीय यूनियन के सूत्रों ने दी है।

इस पेशकश के तहत ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास को मंगलवार खत्म होने से पहले यूरोज़ोन वित्तमंत्रियों के यूरोग्रुप की बैठक के लिए लिखित सहमति देनी होगी, तथा 5 जुलाई को होने वाले जनमत संग्रह के दौरान बेलआउट के पक्ष में प्रचार करना होगा।

बहरहाल, इस बात की उम्मीद कम है कि प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास इस तरह की किसी भी पेशकश को खारिज करने की अपनी ज़िद छोड़ देंगे, जिन्हें वे अब तक ‘ग्रीस का अपमान’ कहते आए हैं। ग्रीस सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि जो भी पेशकश रखी गई, उसे ध्यान से सुना गया, लेकिन “एलेक्सिस सिप्रास रविवार को ‘नहीं’ का ही वोट देंगे…”