केलगरी। भारत की ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा ने फाइनल मुकाबले में हालैंड की एफजी मस्केन्स और सेलेना पियेक को हराकर कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबला केवल 35 मिनट चला और भारतीय जोड़ी ने लगातार सेटों में जीत दर्ज की।

तीसरी सीड ज्वाला और पोनप्पा की भारतीय जोड़ी ने टॉप सीड हालैंड की मस्केन्स और पियेन्स की जोड़ी को 21-19, 21-16 से पटखनी दी। भारतीय जोड़ी का तीन साल में यह पहला खिताब है।

भारतीय जोड़ी ने बेहद दिलचस्प और नजदीकी रहे फाइनल मुकाबले के पहले गेम को जीत बढ़त बनाई। फिर दूसरे गेम को भी संघर्षपूर्ण ढंग से अपने नाम करते हुए जीत हासिल कर ली। ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा ने वर्ष 2012 लंदन ओलंपिक के बाद एक बार फिर से जोड़ी बनाकर लौटने के बाद यह पहला खिताब अपने नाम किया है। दोनों ने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था।