कांसेपशियन। ब्राजील की टीम एक बार फिर पेनल्टी शूटआउट के दबाव को झेलने में नाकाम रही। जिससे पैराग्वे ने 2011 के उलटफेर को दोहराते हुए पांच बार के विश्व चैंपियन को कोपा अमेरिका फुटबाल टूर्नामेंट से बाहर करके सेमीफाइनल में जगह बनाई।

स्ट्राइकर डेर्लिस गोंजालेज क्वार्टर फाइनल में पैराग्वे की जीत के हीरो रहे। उन्होंने पहले दूसरे हाफ में पेनल्टी को गोल में बदलकर पैराग्वे को 1-1 से बराबरी दिलाई और फिर शूट आउट में निर्णायक स्पॉट किक को गोल में बदलकर टीम की 4-3 से जीत सुनिश्चित की। इससे पहले ब्राजील की ओर से पहले हाफ में रोबिन्हो ने गोल किया जो उनका 28वां अंतरराष्ट्रीय गोल था।

ब्राजील को चार साल पहले भी इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में ही पैराग्वे के हाथों पेनल्टी शूट आउट में ही हार का सामना करना पड़ा था। ब्राजील की टीम पेनल्टी शूटआउट में पिछली बार की हार का बदला चुकता करने उतरी थी लेकिन एवर्टन रिबेइरो और डगलस कोस्टा गोल करने से चूक गए जिससे पैराग्वे को बड़ा मौका मिल गया।