लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने ललित मोदी कांड में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बचाने के लिए देशहित त्याग देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि एनडीए सरकार के एलान कि कोई मंत्री इस्तीफा नहीं देगा, उनका अहंकार उजागर हो गया है। 

मायावती ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की सहायता के मामले में कानून और देशहित की अनदेखी करने के आरोपों से घिरी सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे को नरेन्द्र मोदी सरकार जिस तरीके से बचा रही है, उससे उसका असली चेहरा सामने आ गया है।  उन्होंने कहा, देश की जनता इस मामले में केंद्र सरकार के जवाब चाहती है।  मगर वह कोई संतोषजनक उत्तर देने में न सिर्फ विफल है बल्कि देाषियों को बचाने में लगी है।  मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा चुनावी शपथ पत्र में अलग अलग डिग्री का जिक्र किये जाने के मामले में बसपा मुखिया ने कहा कि इस मामले में भी वैसी ही कार्रवाई होनी चाहिए, जैसी दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर की खिलाफ हुई है।