मुंबई: मुंबई से 80 किलोमीटर दूर समंदर में कोस्टल प्राइड नाम का मालवाहक जहाज डूब गया है। बताया जा रहा है कि इसमें मौजूद सभी 15  लोगों को भारतीय नौसेना और कोस्ट गार्ड बचा लिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सीमेंट ले जाने वाला जहाज जब उमर गांव के पास पहुंचा तो उसकी मशीन में खराबी आ गई और उसे लंगर डालना पड़ा। इससे पहले कि उसे ठीक किया जाता वह डूबने लगा और कैप्टन ने मदद की मांग की। इसके बाद कोस्ट गार्ड और नौसेना के जहाज और हेलीकाप्टर मदद के लिए भेजे गए।

बताया जा रहा है कि पहले हेलीकॉप्टर ने छह लोगों को बचाया और जब तक वह वापस आता जहाज डूब चुका था, लेकिन बाकी बचे क्रू मेंबरों ने पानी में छलांग लगा ली थी और फिर नेवी और कोस्ट गार्ड के हेलीकॉप्टरों ने उन्हें भी लिफ्ट कर लिया।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी जिंदल कामाक्षी नाम का एक कार्गो जहाज डूब गया था।