लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी सरकार ने अधिवक्ताओं के हितों का विशेष ध्यान रखा है। अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव द्वारा किए गए कार्यों का दायरा बढ़ाते हुए, वर्तमान सरकार भी अधिवक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने के लिए गम्भीरता से प्रयास कर रही है।

मुख्यमंत्री ने यह विचार आज यहां अपने सरकारी आवास पर बार काउन्सिल आॅफ उत्तर प्रदेश के एक प्रतिनिधिमण्डल से मुलाकात के दौरान व्यक्त किए। काउन्सिल के चेयरमैन अब्दुल रज़्ज़ाक खान के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश सरकार द्वारा अधिवक्ताओं के हित में लिए गए फैसलों के प्रति मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुलाकात के दौरान राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने देश की आजादी में अधिवक्ताओं के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि सामाजिक सुधार के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण आन्दोलनों में अधिवक्ताओं ने बढ़़-चढ़कर हिस्सा लिया है। उन्होंने अधिवक्ताओं को समाज का जागरुक सदस्य बताते हुए कहा कि समाज को सही दिशा देने में इनका महत्वपूर्ण योगदान है।