मुंबई। कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने रेमो डिसूजा की फिल्म “एबीसीडी 2” ने शानदार शुरूआत करते हुए सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म ने शुक्रवार को 14:30 करोड़ का जबरदस्त बिजनेस किया है जिसके साथ यह साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है।

विषेशज्ञों का मानना है कि फिल्म आने वाले दो दिनों में और भी अच्छा बिजनेस कर सकती है। हाल ही व्यापार विषेशज्ञ तरण आदर्श ने टि्वटर पर जानकारी देते हुए ट्वीट किया “एबीसीडी 2 की शानदार शुरूआत…शुक्रवार को भारी बारिश के बाद भी फिल्म ने 14:30 करोड़ का बिजनेस किया। जिसके साथ फिल्म साल 2015 की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है।”

गौरतलब है कि एबीसीडी से पहले यह रिकॉर्ड अक्षय कुमार की फिल्म “गब्बर इज बैक” के नाम थी। फिल्म ने पहले दिन 13:05 करोड़ का बिजनेस किया था। साथ ही एबीसीडी 2 के पहले नंबर पर आने से जोया अख्तर की फिल्म “दिल धड़कने दो” तीसरे नंबर पर पहुंच चुकी है।