अयोध्या : राम जन्मभूमि न्यास के ट्रस्टी और पूर्व सांसद रामविलास वेदांती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमन्त्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने विदेशी दौरों पर तो मंदिरों के दर्शन खूब किये मगर उनके पास अभी तक राम लला के दर्शन करने के लिए समय नहीं मिल पाया है । 

राम मंदिर निर्माण मुद्दे पर उन्होंने मोदी सरकार से पूछा कि भाजपा के पास अब तो पूर्ण बहुमत है फिर क्यों यह मामला लटका हुआ है।  वेदांती ने कहा कि राम मंदिर के मामले में मोदी सरकार को कानून बनाना चाहिए, जब सरकार भूमि अधिग्रहण पर लोकसभा में सरकार बिल ला सकती है तो राम मंदिर के संबंध में बिल लाने से वह क्यों कतरा रही है। 

वेदांती ने कहा कि मैं भी सांसद रह चुका हूं और जानता हूं कि बिल लाने के बाद भी राज्यसभा में यह पास नहीं हो सकता लेकिन ऐसा होने पर तो फायदा भाजपा को ही होगा। राम भक्त यह जान जाएंगे कि कौन सी पार्टी मंदिर निर्माण में रोड़ा डाल रही है। गौरतलब कि इससे पहले बीजेपी के सांसद विनय कटियार, साक्षी महाराज, केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत भी मंदिर के निर्माण के मामले में अपनी आवाज बुलंद कर चुके हैं।