जयपुर। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि भारत ने पिछले 40-50 साल में कोई युद्ध नहीं लड़ा है इसलिए देश में भारतीय सेना का महत्व कम हुआ है। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ करने की कोशिश की कि उनके इस बयान को युद्ध को बढ़ावा देने के तौर पर नहीं लिया जाना चाहिए।

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने यह बयान जयपुर में एक सेमिनार के दौरान दिया। साथ ही रक्षा मंत्री ने कहा कि अफसरों की दो पीढ़िया बिना कोई युद्ध देखे रिटायर हो गईं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आर्मी के प्रति सम्मान कम हो जाना चाहिए उन्होंने आगे जोड़ा कि जो देश अपने सेना का सम्मान नहीं कर सकता वह कभी आगे नहीं बढ़ सकता।

वैसे बतौर रक्षा मंत्री अपने बयानों के अलावा मनोहर पर्रिकर पहले से अपनी सादगी के लिए भी जाने जाते हैं। आज सुबह इसकी एक और झलक उस वक्त मिली जब वो फ्लाइट से जयपुर के लिए जा रहे थे। दिल्ली एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री आम लोगों के साथ लाइन में खड़े नजर आए। पर्रिकर जब गोवा के मुख्यमंत्री थे तब स्कूटर से मुख्यमंत्री कार्यालय जाते थे।