लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक और पत्रकार पर हमला होने की खबर सामने आई है। एक टीवी पत्रकार ने आरोप लगाया है कि उन पर पीलीभीत में एक ग्रुप ने हमला किया। इसके बाद हमलावरों ने उन्हें अपनी बाइकों सें बांधा और तब तक घसीटा जब तक वे अचेत नहीं हो गए। पत्रकार हैदर खान ने दावा किया है कि उनपर उस शख्स ने हमला किया है जिसके बारे में उन्होंने कथित रूप से भूमि कब्जाने को लेकर रिपोर्ट की थी।

खान ने कहा, “मुझ पर अवैध भूमि सौदे पर रिपोर्टिंग करने को लेकर हमला हुआ। उन्होंने बंदूक से मेरे सिर पर मारा और बाइक के पीछे मुझे घसीटा।” वहीं इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। यूपी में पत्रकारों पर पिछले एक हफ्ते में ये दूसरा हमला है। इससे पहले पत्रकार जगेंद्र सिंह को जिंदा जला दिया गया था। बताया गया था कि जगेंद्र ने समाजवादी पार्टी नेता राम मूर्ती वर्मा के खिलाफ फेसबुक पर पोस्ट किया था, जिसको लेकर सपा नेता के आदेशों पर उसकी हत्या की गई।