लखनऊ। यूपी के शाहजहांपुर में पत्रकार जगेंद्र के परिवार ने अखिलेश सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान किया है। शाहजहांपुर में पत्रकार जगेंद्र की हत्या के लगभग एक हफ्ते बीत जाने के बाद भी अखिलेश सरकार के आरोपी मंत्री राममूर्ति वर्मा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

पत्रकार जगेंद्र का परिवार लगातार इंसाफ की गुहार लगा रहा है। लेकिन समाजवादी पार्टी की सरकार मंत्री राममूर्ति का बचाव करने में लगी हुई है। पीड़ित परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है।

वहीं जगेंद्र के बेटे का कहना है कि आरोपी मंत्री की तरफ से मामले को रफा-दफा करने के लिए लगातार पैसे की पेशकश की जा रही है। जागेंद्र के पिता ने कहा कि कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जब से शाहजहांपुर में राममूर्ति आए हैं, तब से दबाव बढ़ गया है। फोन पर हमें परेशान किया जा रहा है। सोने नहीं देते हैं ना हमें ना हमारे बच्चों को।