श्रेणियाँ: लखनऊ

‘वृन्दावन प्रकाश महोत्सव’ 18 नवम्बर से

मुख्यमंत्री ने दी उद्घाटन समारोह में भाग लेने की सहमति

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नवम्बर, 2015 में वृन्दावन में होने वाले ‘वृन्दावन प्रकाश महोत्सव’ के उद्घाटन समारोह में भाग लेने की सहमति दे दी है। यह समारोह कुसुम सरोवर गोवर्धन में 17 नवम्बर, 2015 को आयोजित किया जाएगा, जबकि वृन्दावन प्रकाश महोत्सव 18 नवम्बर से 25 नवम्बर, 2015 तक मनाया जाएगा। 

मुख्यमंत्री ने यह सहमति आज यहां अपने सरकारी आवास पर श्री राधा रमण मन्दिर, वृन्दावन के श्रीमन् माधव गौड़ेश्वर वैष्णवाचार्य अभिषेक गोस्वामी महाराज से मुलाकात के दौरान दी। भेंट के दौरान अभिषेक गोस्वामी महाराज ने मुख्यमंत्री को वृन्दावन प्रकाश महोत्सव के विषय में विस्तृत जानकारी दी और इस महोत्सव की सफलता के लिए राज्य सरकार का सहयोग मांगा तथा उनसे महोत्सव का शुभारम्भ करने का अनुरोध भी किया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को एक प्रतीक चिन्ह् भी भेंट किया। 

मुख्यमंत्री ने उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए महोत्सव के उद्घाटन समारोह में भाग लेने की सहमति दी। उल्लेखनीय है कि यह महोत्सव भक्ति संगीत तथा परफाॅर्मिंग आटर््स पर विशेष रूप से केन्द्रित होगा। साथ ही, इसमें गोष्ठियां तथा प्रवचन भी आयोजित किए जाएंगे। 

श्री यादव ने कहा कि संगीत में लोगों को जोड़ने और भाई-चारा बढ़ाने की क्षमता है। भक्ति संगीत ने हमेशा जनमानस के उन्नयन का मार्ग प्रशस्त किया है। इसके दृष्टिगत इस प्रकार का आयोजन एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह समारोह प्रदेश में भाई-चारा बढ़ाने, सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने, सामाजिक समरसता तथा एकता को बढ़ाने में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में ऐसा वातावरण बनाना चाहती है, जिसमें समाज के सभी वर्ग प्रगति कर सकें और समृद्धिशाली बन सकें। 

Share

हाल की खबर

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024