पोर्टल पर मिलेंगी सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों, निर्णयों और उपलब्धियों की जानकारी 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यक्रमों, नीतियों, निर्णयों तथा उपलब्धियों को जन-जन तक पहंुचाने के लिए सूचना विभाग उ0प्र0  लखनऊ द्वारा  यू0पी0 न्यूज 360.इन विकसित किया गया है। इस न्यूज पोर्टल के सफल संचालन एवं सूचनाओं को अपलोड करने के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सूचना निदेशालय के सूचना ब्यूरो स्थित सभागार में  15 जून से 17 जून, 2015 तक पूर्वान्ह 10ः00 बजे से आयोजित किया जाएगा।

यह जानकारी सूचना निदेशक आशुतोष निरंजन ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त न्यूज पोर्टल का लोकापर्ण मुख्यमंत्री द्वारा  20 जून को किया जाना प्रस्तावित है। 

सूचना निदेशक आशुतोष निरंजन ने उक्त न्यूज पोर्टल के सफल संचालन एवं सूचनाओं  को अपलोड करने के विषय में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम  15 जून से आयोजित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने 15 जून को आगरा, अलीगढ़, झांसी, चित्रकूट घाम (बांदा), इलाहाबाद, वाराणसीएवं 16 जून को विन्ध्याचल (मिर्जापुर), आजमगढ़, गोरखपुर, बस्ती, देवीपाटन (गेाण्डा), फैजाबाद तथा 17 जून को लखनऊ, कानपुर, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर मण्डलों के उपनिदेशक, सहायक निदेशक एवं प्रभारी मण्डलीय सूचना कार्यालयों के अधिकारियों को निर्धारित तिथियों में पूर्वान्ह 10ः00 बजे से एक दिवसीय प्रशिक्षण देने के लिए निर्देश दिए हैं।