नई दिल्ली। भारतीय सेना ने पहली बार एक क्रॉस बॉर्डर ऑपरेशन में म्यांमार की सीमा में घुसकर भारत पर हमले की साजिश रच रहे 15 उग्रवादियों को मार गिराया है। भारतीय सेना ने पिछले दिनों मणिपुर के चंदेल में हुए हमले के बाद यह बड़ी कार्रवाई की। इस ऑपरेशन के बारे में भारतीय सेना ने म्यांमार को सूचित कर दिया था।

भारतीय सेना ने मंगलवार शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार्रवाई की जानकारी दी। सेना ने आधिकारिक बयान में कार्रवाई को मणिपुर और नगालैंड की म्यांमार से लगती सीमा पर होना बताया है। सेना ने बताया कि चंदेल इलाके में चार जून को हुए सुरक्षाकर्मियों पर हमले के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया था। उल्लेखनीय है कि पूर्वोत्तर के चार उग्रवादी संगठनों के हमले में सेना के 20 जवान शहीद हुए थे।