लखनऊ। शिक्षा के कल्याण के लिए बात पर जोर देते हुए कि शिक्षा के बिना विकास के रास्ते पर आगे नहीं बढ़ा जा सकता। इस्लामी शिक्षा के साथ साथ आधुनिक शिक्षा भी बहुत जरूरी है। आज तकनीक का जमाना है हमें अपने बच्चों को अगर आगे बढ़ानाहे तो शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना होगा। यह विचार सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का से पघारे इस्लामिक विद्वान अबरार अहमद इस्लाही ने डॉ खुर्शीद जहां गर्ल्स एंड ब्वायज इंटर कॉलेज समिति लखनऊ व एस अहमद पी एम टी कॉलेज लखनऊ की ओर से एक स्वागत समारोह में व्यक्त किये।

आज के कार्यक्रम में डॉ हफीज खान ए मोहम्मद मतलूब खान,श्रीमती क़मर जहां,  शारिक नईम भी अपने विचार व्यक्त किये। अंत में सोसायटी के अध्यक्ष इंजीनियर अतीक़ रहमान ने सभी मेहमानों के प्रस्तावों का सम्मान करते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर अबरार अहमद इसलाही व प्रोफेसर मन्जूर अहमद को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।