लखनऊ: बर्मा में लगातार मुसलमानों के कत्ले आम और नरसंहार की निंदा करते हुए मजलिसे उल्माये हिन्द के महासचिव मौलाना कलबे जवाद नकवी ने कहा कि बर्मा की स्थिति इस समय बहुत नाजुक हैं .मसलमानों पर चारों ओर से हमला है .बच्चों की क्रूरता से हत्या की जा रही है, सिर  काटे जा रहे हैं , औरतों का वध किया जा रहा है । अफसोस की बात है विश्व समुदाय चुप है। संयूक्त राष्ट्र बर्मा में मुसलमानों की हत्या और खून पर पहले भी चुप था अभी भी चुप है । भारत सरकार को चाहिए कि वह बर्मा के मामलों में हस्तक्षेप करे और मुसलमानों की हत्या को बंद कराने की कोशिश करे ।  मौलाना ने कहा कि शुक्रवार को नुमाजे जुमा के बाद आसिफी मस्जिद में बर्मा में मुसलमानों के नरसंहार के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन होगा।