ढाका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढाका के बंगबंधु अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस सेंटर में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच बांग्ला भाषा में संबोधन शुरू किया। मोदी ने कहा आज मेरी यात्रा समाप्त हो रही है, लेकिन लग रहा है, जैसे अभी यात्रा शुरू ही हो रही है। पीएम ने कहा, सूर्य की किरणें पहले बांग्लादेश पर पड़ती हैं तो उसके बाद हमारे यहां आती हैं।

उन्होंने संबोधित करते हुए कहा, लोगों को लगता है कि हम पड़ोसी हैं, लेकिन अब लोग मानेंगे कि हम पड़ोसी ही नहीं साथ चलने वाले देश हैं। मोदी ने कहा, बांग्लादेश की विकास की यात्रा अब रुकने वाली नहीं है। उन्होंने कहा, यहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना का सपना देश को विकास की ओर ले जाने का है।

पीएम मोदी ने कहा, हम बांग्लादेश को साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने कहा, जो सम्मान मुझे यहां मिला है वो मेरा नहीं 125 करोड़ भारतवासियों का सम्मान है। पीएम ने कहा, बांग्लादेश के साथ मेरा भावनात्मक रिश्ता है।

उन्होंने कहा, बांग्लादेश में बार-बार राजनीतिक संकट आए हैं, लेकिन उसके बावजूद बांग्लादेश 6 फीसदी की विकासदर हासिल कर रहा है और यह कोई छोटी बात नहीं है।