नई दिल्ली। बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर मंदिर राग अलापा है। साक्षी महाराज ने कहा कि राम मंदिर बनाने को लेकर बीजेपी के संकल्प पर किसी को शक नहीं करना चाहिए। उनका कहना है कि अभी तो सरकार को एक ही साल हुआ है चार साल बाकी हैं। साक्षी महाराज ने साफ कहा कि अगर मंदिर बीजेपी के राज में नहीं बनेगा तो क्या कांग्रेस के राज में बनेगा।

बीजेपी के संकल्प पर शक नहीं करना चाहिए। बीजेपी ने अपनी 4-4 सरकारें राम मंदिर के नाम पर न्यौछावर कर दीं। अभी तो हमे एक साल हुआ है 4 साल बाकी है। बीजेपी के काल में राम मंदिर नहीं बनेगा तो क्या कांग्रेस के काल मे बनेगा या मुलायम के राज में बनेगा या मायावती के राज मे बनेगा? मंदिर को लेकर साक्षी महाराज के बयान पर जहां साधु समाज समर्थन में खड़ा दिखाई दे रहा है वहीं बाबरी केस के पक्षकार हाशिम अंसारी और विपक्षी दलों ने साक्षी महाराज पर निशाना साधा है।