नई दिल्ली : बीसीसीआई के भ्रष्टाचार रोधी प्रमुख रवि सवानी ने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने बताया कि सवानी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। अब वह एक महीने के नोटिस पर काम करेंगे।

सवानी ने 2012 में बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई का गठन किया। इससे पहले वह खेल की वैश्विक संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के साथ इसी तरह की भूमिका निभा चुके हैं। कथित तौर पर सवानी अप्रैल में पद छोड़ना चाहते थे लेकिन उन्हें आईपीएल के अंत तक काम करने को कहा गया।

हाल में बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के सलाहकार बनाए गए नीरज कुमार को सवानी की जगह लेने का दावेदार माना जा रहा है। दिल्ली पुलिस के पूर्व आयुक्त नीरज कुमार ने 2013 में स्पाट फिक्सिंग प्रकरण की जांच की अगुआई की थी जिसमें राजस्थान रायल्स के तत्कालीन खिलाड़ियों एस श्रीसंत, अजित चंदीला और अंकित चव्हाण की गिरफ्तारी हुई थी।