इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश सचिव एज़ाज़ अहमद चौधरी ने कहा है कि पाकिस्तान सऊदी अरब या किसी अन्य देश को परमाणु हथियार मुहैया नहीं कराएगा। समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़ वॉशिंगटन दौरे पर गए पाकिस्तानी विदेश सचिव चौधरी ने अमरीकी अधिकारियों से मुलाक़ात के बाद पत्रकारों से बातचीत में ये बात कही।  उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम या आधुनिक तकनीक किसी अन्य देश को बेचने या देने की ख़बरें बेबुनियाद हैं। 

पाकिस्तानी विदेश सचिव चौधरी ने व्हाइट हाउस, पेंटागन और अमरीकी विदेश मंत्रालय में अमरीकी अधिकारियों से कल मुलाक़ात की। उन्होंने कहा कि ‘पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम का किसी अन्य देश से कोई संबंध नहीं हैं। ‘ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम सिर्फ़ और सिर्फ़ देश की सुरक्षा के लिए है और परमाणु मुद्दे पर पाकिस्तान सऊदी अरब से कोई बातचीत नहीं कर रहा है।  भारत की तरफ़ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार ‘पूर्व की तरफ़ से पैदा ख़तरे’ का मुक़ाबले करने के लिए हैं। साथ ही उन्होंने ये भी भरोसा दिलाया कि पाकिस्तानी परमाणु हथियार चरमपंथियों से सुरक्षित रखे जाएंगे।