नई दिल्‍ली: वर्ल्ड नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है। सेरेना ने 17वीं वरियता की खिलाड़ी सारा इरानी को क्वार्टरफ़ाइनल में 65 मिनट में हरा दिया।

19 ग्रैंड स्लैम जीत चुकी सेरेना ने पहला सेट सिर्फ़ 17 मिनट में 6-1 जीता। हालांकि दूसरे सेट में 2012 में फ़्रेंच ओपन फ़ाइनल खेल चुकी इरानी ने टक्कर देने की कोशिश ज़रूर की लेकिन वो सेरेना को सेट 6-3 से जीतने से नहीं रोक सकीं। 33 साल की सेरेना 2002 और 2013 में फ़्रेंच ओपन का ख़िताब जीत चुकी हैं।

सेमीफ़ाइनल में उनका मुक़ाबला स्विट्ज़रलैंड की टिमिया बासिंज़की से होगा। 23वीं वरीयता की खिलाड़ी बासिंज़की ने दूसरे क्वार्टरफ़ाइनल में बेल्जियम की एलिसन वान यू को 6-4, 7-5 से हराकर सेमीफ़ाइनल में पहुंची हैं। 25 साल की बासिंज़की पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफ़ाइनल में खेलेंगी।