लखनऊ : ऐक्सिस बैंक ने आज अपनी तरह की पहली डिजिटल पहल की घोषणा की है। इस पहल के अंतर्गत, बैंक अपने ग्राहकों को स्मार्टफोन के उपयोग द्वारा आॅनलाइन लाॅकर्स बुक करा पायेगा। ग्राहक अब बैंक के मोबाइल ऐप्लीकेशन में लाॅगइन कर अपनी पसंदीदा शाखा में लाॅकर के विकल्पों का चुनाव कर सकते हैं।

लाॅकर का चुनाव करने के बाद, ग्राहक को बुकिंग पेज पर भेजा जायेगा। यह पेज लाॅकर का सालाना किराया अदा करने के लिए बचत खाते से एकीकृत है। ग्राहक के लिए बनाया गया बुकिंग आइडी 7 दिनों के लिए वैध होगा। ग्राहक को लाॅकर का दावा करने के लिए 7 दिनों के भीतर शाखा में अवश्य जाना होगा। पसंदीदा शाखा में लाॅकर की अनुपलब्धता होने की स्थिति में, ग्राहक को प्रतीक्षा सूची में डाल दी जायेगी, जहां उन्हें एक प्रतीक्षासूची संख्या प्रदान की जायेगी।

इस अवसर पर राजीवआनंद, ग्रुप एक्जीक्यूटिव एवंहेड-रिटेलबैंकिंग, ऐक्सिसबैंक ने कहा, ‘‘हमें लाॅकर्स की बुकिंग कराने के लिए डिजिटल समाधानों की पेशकश करके बहुत गर्व महसूस हो रहा है। ऐसा करने वाले हम पहले बैंक हैं।