लखनऊ: उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद, लखनऊ के सभागार में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं मातृ शिशु कल्याण मंत्री अहमद हसन  की अध्यक्षता में प्रदेश के समस्त मण्डलीय अपर निदेशको एवं समस्त प्रमुख एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, जिला पुरूष, संयुक्त एवं महिला चिकिसाल्य, उत्तर प्रदेश के साथ चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की विस्तृत समीक्षा गयी।

बैठक में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में चल रहे विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी, तथा मंत्रीमहोदय द्वारा बैठक में उपस्थित सभी चिकित्सालय के प्रभारियों से अपेक्षा की गयी कि वह चिकित्सालय में उपचार हेतु आने वाले मरीजो के साथ मधुर व्यवहार करते हुए उन्हें चिकित्सालय में उपलब्ध औषधियां, परीक्षण एवं जाँचें कराकर सन्तुष्ट करें जिससे कि चिकित्सालय की छवि में सुधार हो तथा इस सुधार का प्रभाव सरकार की छवि मे परिलक्षित हो। प्रमुख सचिव महोदय द्वारा आॅनलाइन औषधि की क्रय एवं वितरण प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये तथा जिन चिकित्सालयों की उपलब्धियां आपरेशन में कम हैं उन्हें सचेत कर चेतावनी देते हुए अपने कार्य में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया और जिन चिकित्सालयों द्वारा अच्छा कार्य किया गया उन्हें प्रशस्ती पत्र देने हेतु महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को निर्देशित किया।