लखनऊ। अखिल इंफ्रा के तत्वावधान में पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पांडे के बड़े भाई जेके पांडे की स्मृति में प्रथम जेके पांडे (जेकेपी) ट्राफी राज्य क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रथम संस्करण का खिताब अखिल इन्फ्रा रेड ने ब्लू को 68 रनों से पराजित कर हासिल कर लिया|

केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर आज खेले गए फाइनल मैच में हिंमांशु असनोरा की बल्लेबाजी का जलवा एक बार फिर देखने को मिला| प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ रहे असनोरा ने 69 रनों की बहुमूल्य पारी खेली|

टॉस जीतकर अखिल इन्फ्रा ब्लू के कप्तान सुबोध श्रीवास्तव ने रेड को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया| रेड की टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में 200 रनों का स्कोर खड़ा किया| कप्तान अक्षदीपनाथ (10) के सस्ते में आउट होने के बाद हिमांशु असनोरा और प्रशांत गुप्ता ने मोर्चा संभाला| दोनों टीम का स्कोर 70 रनों तक ले गए, इसी स्कोर पर प्रशांत गुप्ता (33) उमंग का शिकार बने| इसके बाद असनोरा और मो0 सैफ के बीच 79 रनों की साझेदारी हुई| 149 के स्कोर पर उमंग ने सैफ (36) को शिवा के हाथों कैच कराया| 162 के स्कोर पर असनोरा 82 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 69 रनों की कीमती पारी खेलकर सुबोध की गेंद पर शाहबाज़ के हाथों कैच हो गए| शिवांश शर्मा ने 20 रनों का योगदान दिया| 

शाहबाज़ मिर्ज़ा ने 30 रन खर्च कर तीन विकेट प्राप्त किये| अक्ष कुमार और उमंग शर्मा को दो- दो विकेट मिले जबकि सुबोध ने एक विकेट प्राप्त किया|

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लू की टीम कभी भी जीत के लिए संघर्ष करती दिखाई नहीं पड़ी| उसके बल्लेबाज़ लगातार अंतराल पर पवेलियन वापस होते गए और पूरी टीम 31.1 ओवर में 132 रन बनाकर आउट हो गयी| अक्ष कुमार ने बल्लेबाजी नहीं की|

ब्लू टीम के लिए अभिनव दीक्षित ने सर्वाधिक 37 रनों की पारी खेली| सुफियान खान (26), शुभांश  कुमार (15), कृतज्ञ कुमार (14) और सुबोध श्रीवास्तव (13) ही कुछ देर विकेट पर टिक सके| हसन अख्तर, मो० सैफ और असनोरा ने दो.दो विकेट चटकाए| शिवांश कुमार और अक्षदीप को एक.एक विकेट मिला|

प्रतियोगिता में 219 रन स्कोर करने वाले अखिल इन्फ्रा रेड के हिमांशु असनोरा को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ घोषित किया गया जबकि अखिल इन्फ्रा ब्लू के शिवा सिंह को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ का पुरूस्कार मिला, शिवा ने प्रतियोगिता में 12 विकेट प्राप्त किये| अखिल इन्फ्रा रेड के कप्तान अक्षदीप नाथ को उनके हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ़ दि टूर्नामेंट घोषित किया गया| अक्षदीप ने प्रतियोगिता में 146 रन बनाने के अतिरिक्त अपनी ऑफ ब्रेक गेंदबाजी द्वारा 5 विकेट प्राप्त किये, इसके अलावा 6  कैच और 2 स्टम्पिंग भी उनके खाते में रहीं|

अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने खिलाडियों को पुरूस्कार वितरित किये|