श्रेणियाँ: लखनऊ

किसानों के पैसे से विदेश घूम रहे मुख्यमंत्री: डा0 चन्द्रमोहन

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भले ही यूपी में पिछले तीन वर्षों से सपा सरकार चला रहे हों लेकिन लडकपन अभी तक नहीं छोड़ पाए हैं। वह हर तीन-चार महीने बीतने के बाद विदेश में सैरसपाटे का मौका ढूंढने लगते हैं। यूपी की सत्ता संभालने के बाद आधा दर्जन से अधिक मौकों पर वह विदेशों की सैर कर चुके हैं।

प्रदेश पार्टी मुख्यायल पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि अब जब पूरे प्रदेश की जनता बिजली-पानी के भीषण संकट से बेहाल है। सपा सरकार की उपेक्षा के दंश ने सैकड़ों किसानों की जानें ले ली हैं और सत्ता के मद में चूर मुख्यमंत्री पिछले एक महीने के दौरान जर्मनी के बाद अपनी दूसरी विदेश यात्रा पर फ्रांस पहुुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री यात्रा के लिए सरकार का तर्क है कि फ्रांस दौरे में इत्र निर्माण की नई तकनीकों का पता लगाया जाएगा ताकि कन्नौज के इत्र उद्योग को लाभकारी बनाया जा सके। कहा जा रहा है कि इससे किसान फूलों की खेती करने को प्रोत्साहित होंगे। 

प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आठ महीने पहले पिछले वर्ष सितंबर के पहले हफ्ते में हॉलैंड से लौटकर भी कुछ ऐसे ही सब्जबाग दिखाए थे। मुख्यमंत्री के इस मौके पर सरकारी प्रवक्ता ने एक विज्ञपित जारी कर कहा था कि मुख्यमंत्री की इस यात्रा के अनुभव मंडियों, सहकारी संस्थाओं, पर्यावरण व खेती-किसानी के बुनियादी संसाधनों के विकास को नई गति व दिशा देंगे। यह भी दावा किया गया था कि नीदरलैंड के लोरा हालैंड सहकारी संगठन की कार्यप्रणाली व आल्समीर पुष्प नीलामी केंद्र की तकनीकी का इस्तेमाल यूपी में फूलों की खेती को बढ़ावा देने में किया जाएगा। अब मुख्यमंत्री बताएं कि हॉलैंड दौरे के आठ महीने बाद उन्होंने प्रदेश में फूलों की खेती बढ़ाने के लिए क्या नीति बनाई या प्रयास किये ? अब इत्र के नाम पर फूलों की खेती बढ़ाने की तकनीकी सीखने फ्रांस जाने वाले मुख्यमंत्री फिर आठ महीने पहले हॉलैंड क्या करने गए थे ?

प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि यह प्रदेश की जनता के साथ सरासर धोखधड़ी है। मुख्यमंत्री जिस सरकारी धन से विदेशों के दौरे कर रहे हैं वह भोली-भाली जनता, किसान द्वारा चुकाए गए टैक्स का पैसा है। सपा के बदहाल राज में किसान और जनता के आंसू निकल रहे हैं और मुख्यमंत्री फ्रांस में परिवार समेत गर्मियों की छुट्टियों का ‘सदुपयोग’ करने में व्यस्त हैं। अगर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अगर जरा भी गंभीर हैं तो उन्हें इस बात की जानकारी देनी चाहिए कि उनके पिछले विदेशी दौरों का प्रदेश की जनता को क्या लाभ मिला है ?

Share

हाल की खबर

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024