नई दिल्ली। ऐतिहासिक दौरे पर मंगोलिया पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगोलिया की राजधानी उलान बटोर में मंगोलिया और भारत के बीच 14 अहम समझौतों पर दस्तखत किए। इसके बाद दोनों देशों ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की, प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच रिश्तों में और मजबूती की बात कही। साथ ही पीएम ने मंगोलिया के बुनियादी सुविधाओं में मदद के लिए एक अरब डॉलर की राशि का ऐलान भी किया।

प्रतिनिधिमंडल की बातचीत में परिवहन, राजमार्ग और उर्जा क्षेत्रों में सहयोग समेत आर्थिक एवं व्यापारिक सहयोग पर समझौता हुआ। बातचीत से पहले पीएम मोदी ने मंगोलिया के पीएम से मुलाकात की। इससे पहले पीएम उलान बटोर में भव्य स्वागत समारोह में हिस्सा लिया जहां पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पीएम मोदी ने मंगोलिया में अपने कार्यक्रम की शुरुआत मंगोलिया की राजधानी में मौजूद गंदन मॉनेस्ट्री से की।