मुंबई : भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपनी तारीफ के लिए पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का आभार जताया लेकिन जोर देकर कहा कि उनकी तुलना इस पूर्व क्रिकेटर के साथ नहीं की जा सकती।

रहाणे ने अपनी आईपीएल टीम राजस्थान रायल्स के प्रचार कार्यक्रम के दौरान आज यहां कहा, ‘राहुल भाई की ओर से यह बड़ी तारीफ है। यह मुझे अच्छा प्रदर्शन करने तथा और अधिक कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है। मेरे लिए प्रक्रिया अहम है, नतीजा नहीं। पिछले दो साल से मैं ऐसा कर रहा हूं।’

राजस्थान रायल्स के मेंटर द्रविड़ ने न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में शतक जड़ने वाले रहाणे के संदर्भ में कहा था, ‘मुझे लगता है कि पिछले एक साल में रहाणे सबसे सफल भारतीय टेस्ट बल्लेबाज रहा। पिछले एक साल में हमने चार विदेशी दौरों में हिस्सा लिया और इन सभी चार दौरों पर उसका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।’

द्रविड़ के साथ बल्लेबाजी की तुलना किए जाने पर रहाणे ने कहा, ‘सिर्फ एक ‘वॉल’ हो सकती है और हमें एक ही रहेगी। मुझे नहीं लगता कि मैं उनकी जगह ले सकता हूं। भारत में सिर्फ एक ‘वॉल’ है और वह राहुल द्रविड़ है।’