गौतमबुद्धनगर: गौतमबुद्धनगर की तहसील जेवर में आज भटटा पारसौल और विभिन्न जगहों से किसानों की पंचायत में आये कृषकों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जावल ऋषि चौराहे पर “किसान विरोधी नरेन्द्र मोदी”, “हमारी जमीन मत छीनों” आदि नारे लगाते हुए मोदी जी का पुतला दहन किया व भूमि अधिग्रहण कानून 2013 पर लाये गये अध्यादेश की प्रतियां जलाकर केन्द्र की सरकार के खिलाफ नारे लगाये। वरिष्ठ किसान नेता व उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ठाकुर धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में किसान सुबह से ही खण्ड विकास कार्यालय जेवर पर इकठठा होने शुरू हो गये थे, जहां से जुलुस की शक्ल में नारे लगाते हुए तहसील के समीप पहुॅचकर चौराहे पर सडक जाम करते हुए विरोध प्रर्दशन किया। धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि ’’जब तक भूमि अधिग्रहण पर लाया गया अध्यादेश वापिस नहीं हो जाता तब तक संघर्ष जारी रहेगा। सूट -बूट की सरकार को देश के 65 प्रतिशत किसान व मजदूरों की आवाज को सुनना ही पडेगा।’’