अब  25  व 27  मई से होंगी परीक्षाएं

लखनऊ। लॉ और मैनेजमेंट की परीक्षाएं 15 मई से कराने की घोषणा के बाद सोमवार को स्टूडेंट्स का गुस्सा एक बार फिर से फूट पड़ा। परीक्षा की तिथियां आगे बढ़ाने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स ने एलयू कैंपस में जमकर हंगामा किया। आक्रोशित स्टूडेंट्स ने पुराना परिसर स्थित प्रशासनिक भवन की बिजली काट दी और सीपीएमटी भवन में जाकर सिंगल विंडो सिस्टम को बंद करवा दिया। परीक्षा विभाग समेत कई विभागों में काम पूरी तरह ठप हो गया। डिग्री, माइग्रेशन, डुप्लीकेट मार्क्सशीट व सर्टिफिकेट बनवाने आए छात्रों को वापस होना पड़ा। छात्रों के भारी विरोध के चलते एलयू प्रशासन ने मैनेजमेंट की परीक्षाएं 25 मई और लॉ की परीक्षाएं 27 मई से करवाने की घोषणा की। तब जाकर छात्रों को आक्रोश कम हुआ।

15 मई से परीक्षाओं की घोषणा के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय में सोमवार को सुबह करीब 11 बजे बड़ी संख्या में आईएमएस के मैनेजमेंट व लॉ फैकल्टी के स्टूडेंट्स ने प्रशासनिक भवन को घेर लिया। वे मुख्य चैनल गेट के सामने धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स के हुजूम को रोकने के लिए विवि प्रशासन ने मुख्य चैनल गेट पर ताला बंद कर दिया। प्रदर्शनकारी स्टूडेंट कुलपति प्रो. एसबी निमसे से मिलने की मांग कर रहे थे। स्टूडेंट्स ने प्रशासनिक भवन की बिजली काट दी जिससे परीक्षा विभाग का काम ठप हो गया। रजिस्ट्रार कार्यालय, लेखा कार्यालय, छात्रवृत्ति अनुभाग, डीटीपी सेल, प्रति कुलपति कार्यालय समेत अन्य विभागों की बत्ती गुल हो गई। इसके बाद स्टूडेंट्स ने सीपीएमटी बिल्डिंग में डीन स्टूडेंट वेलफेयर के ऑफिस जाकर सिंगल विंडो सिस्टम का काम भी बंद करवा दिया। इससे माइग्रेशन, सर्टिफिकेट, चरित्र प्रमाणपत्र का काम करवाने आए स्टूडेंट्स को वापस लौटना पड़ा। वहीं परीक्षा विभाग में डिग्री, डुप्लीकेट मार्क्सशीट और मार्क्सशीट में त्रुटियां दूर करवाने के लिए आए स्टूडेंट्स भी लौट गए। इधर प्रदर्शनकारी स्टूडेंट प्रशासनिक भवन में कब्जा जमाए बैठे रहे। मैनेजमेंट कोर्सेज के स्टूडेंट्स ने आईएमएस के ओएसडी को बुलवाकर संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी करवाने और उन्हें 15 दिन का समय देने की मांग की। विवि प्रशासन के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे। वहां पहुंचे एडिशनल प्रॉक्टर डॉ. नीरज जैन, डॉ. ओपी शुक्ला व प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने छात्रों को मनाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। आईएमएस के ओएसडी प्रो. अरविंद मोहन को बुलाकर परीक्षा नियंत्रक एसके शुक्ला ने वार्ता की और स्टूडेंट्स को आश्वासन दिया गया कि अब मैनेजमेंट कोर्सेज की परीक्षाएं 25 मई से होंगी। वहीं जानकीपुरम स्थित द्वितीय परिसर में भी स्टूडेंट्स ने खूब हंगामा किया। यहां पर भी लॉ के स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन किया। इसके बाद लॉ फैकल्टी के डीन प्रो. आर लॉयल ने स्टूडेंट्स से वार्ता करके 27 मई से परीक्षाएं करवाने पर मुहर लगाई। तब जाकर प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स शांत हुए।