नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एकबार फिर जोरदार हमला बोला है। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों और मजदूरों के बाद अब तटीय इलाकों के गरीब मछुआरे के पीछे पड़ गई है।

राहुल का कहना है कि एक तरफ केंद्र सरकार तटीय इलाकों में स्थानीय मछुआरों को मछली पकड़ने की इजाजत नहीं दे रही। वहीं दूसरी तरफ विदेशी जहाज और बाहर के मछुआरे लगातार इलाकों में मछली पकड़ रहे हैं।

गौरतलब है आजकल राहुल अलग-अलग मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। पहले लैंड बिल, फिर किसानों के हितैषी बनकर राहुल लगातार सरकार पर हमला बोल रहे हैं।