पटकपुर: ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के चेयरमैन और बुजुर्ग आलिमेदीन मौलाना राबे हसनी नदवी ने रविवार को कहा कि मुल्क की 125 मस्जिदें ऐसी हैं जो पुरातत्व विभाग के पास हैं और यहां नमाज अदा करने की इजाजत नहीं है।

उन्होंने कहा कि इसकी लिस्ट तैयार की गई है जिस पर इसी माह लखनऊ में होने वाली बोर्ड की बैठक में चर्चा होगी। सरकार और पुरातत्व विभाग से इन मस्जिदों को वापस करने या नमाज अदा करने की इजाजत देने को कहा जाएगा। बात नहीं बनी तो मुल्क भर में तहरीक चलाई जाएगी।

125 साल पुराने मदरसा जामेउलूम, पटकापुर में आयोजित जलस-ए-दस्तारबन्दी (दीक्षान्त समारोह) में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आए मौलाना नदवी ने पत्रकारों को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि बोर्ड ने एक कमेटी का गठन किया था जिसने उन मस्जिदों की लिस्ट तैयार की है जो पुरातत्व विभाग के पास हैं और इनमें नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं है। इसके लिए बोर्ड की बैठक के बाद बाकायदा तहरीक शुरू कर दी जाएगी। दीक्षान्त समारोह में 221 छात्रों की दस्तारबन्दी की गई।