रियाद : सऊदी अरब के शाह सलमान ने कहा है कि वे अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की मेज़बानी में इस हफ़्ते होने वाले छह खाड़ी देशों के शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे। सऊदी विदेश मंत्री के अनुसार सम्मेलन में देश का प्रतिनिधित्व शाह की जगह युवराज मोहम्मद-बिन-नएफ करेंगे। 

माना जा रहा है कि बुधवार से शुरू होने वाला दो दिन का यह सम्मेलन खाड़ी देशों को भरोसे में लेने की एक कोशिश है क्योंकि वो ईरान से उसके परमाणु कार्यक्रम पर समझौता करने की अमरीका की कोशिशों से ख़ुश नहीं हैं। केवल कुवैत और कतर के नेताओं ने ओबामा की ओर से आयोजित इस बैठक में जाने की पुष्टि की है। 

सऊदी शाह के इस फैसले को अमरीका से नाराज़गी के रूप में देखा जा रहा है। पिछले महीने ईरान और विश्व के छह शक्तिशाली देशों के बीच ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर एक समझौते के प्रारूप पर सहमित बनी थी। सऊदी अरब और अमरीका के अन्य सहयोगी खाड़ी देश इसे लेकर चिंतित है।