लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नेपाल में आए भूकम्प पीडि़तों को राहत पहुंचाने का कार्य लगातार किया जा रहा है। भूकम्प पीडि़तों की जरूरतों के मुताबिक टेण्ट, गद्दे, तिरपाल, कम्बल, पानी शुद्धिकरण की दवाइयां, स्वच्छता किट, बर्तन आदि को राहत सामग्री के रूप में वरीयता देते हुए भेजा जा रहा है। अनेक जनपदों से राहत सामग्री एकत्रित होकर नेपाल पहुंच रही है। 

यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि नेपाल में आए भूकम्प के मद्देनजर राहत सामग्री के रूप में अब तक सोनौली इण्डो-नेपाल बार्डर होते हुए कुल 842 ट्रक राहत सामग्री भेजी गयी है, जिसमें 536 ट्रक में खाद्य सामग्री (चावल, दाल, आटा, आलू, प्याज, नमक, बिस्कुट एवं अन्य ड्राई फूड, मैगी/नूडल्स इत्यादि), 93 ट्रक मिनरल वाटर, 23 ट्रक दवाइयां/क्लीनिकल सामग्री, 95 ट्रक कम्बल/तिरपाल/टेण्ट, 04 ट्रक बर्तन, 05 ट्रक गद्दे, 03 ट्रक कपड़े (177 गांठ) तथा 83 ट्रक जिनमें ट्रांसफार्मर/इलेक्ट्रिकल उपकरण शामिल हैं। इसके साथ ही, 57,160 कम्बल, 47,274 तिरपाल/प्लास्टिक शीट्स, 3,583 तौलिया, 4,250 चटाई, 2,931 टार्च, 1,316 सोलर लालटेन तथा 10 कुन्तल रस्सी भी भेजी गयी है।

प्रवक्ता के अनुसार परिवहन निगम की सभी 215 बसें वापस आ चुकी हैं। लगभग 20,643 भूकम्प पीडि़त विभिन्न साधनों से अपने गंतव्य को प्रस्थान कर चुके हैं।

भूकम्प पीडि़तों की आर्थिक सहायता के इच्छुक व्यक्ति ‘मुख्यमंत्री पीडि़त सहायता कोष, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के नाम चेक अथवा बैंक ड्राफ्ट जो लखनऊ में देय हो, मुख्यमंत्री कार्यालय लेखा अनुभाग-2 तृतीय तल, एनेक्सी भवन, लखनऊ भेज सकते हंै। आर्थिक सहायता सेंट्रल बैंक, शाखा-कैंट, लखनऊ के खाता सं0 1378820696 में सीधे भी हस्तांतरित की जा सकती है।