आजमगढ़ : केन्द्र की किसान विरोधी मोदी सरकार के खिलाफ पूरी मजबूती के साथ सभी कंाग्रेसजनों को ब्लाक मुख्यालयों पर एकजुट होकर भूमि अधिग्रहण अध्यादेश की प्रतियां जलाकर प्रदर्शन करना है। कंाग्रेस पार्टी ने सदैव किसानों के हितों के लिए संघर्ष किया है और करती रहेगी। केन्द्र की सरकार पूरी तरह पूंजीपतियों और अपने खास औद्योगिक घरानों के हाथों में खेल रही है और लोकसभा चुनाव के दौरान लिये गये धन को अब भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के जरिये किसानों से औने-पौने दामों में जमीनें छीनकर पूंजीपतियों को सौंपकर वापस  करना चाहती है, लेकिन कंाग्रेस पार्टी किसी कीमत पर किसानों की जमीनों केा छीनने नहीं देगी। सभी लोग मिलकर उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ भी आवाज उठाकर मजबूर करेंगे कि वह किसानों को बेमौसम बरसात एवं ओलावृष्टि का समुचित मुआवजा तुरन्त उपलब्ध कराये। उक्त उद्बोधन प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने आज आजमगढ़ के कोइलसा ब्लाक के बूढ़नपुर में आयोजित कार्यकर्ता बैठक में व्यक्त किया।     

डाॅ0 खत्री ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झूठे वादे करके अच्छे दिनों का सपना किसानों को दिखाकर वोट हासिल किया था किन्तु सरकार बनते ही किसानों की जमीनों को छीनने का प्रयास किया है। लेकिन कांग्रेस पार्टी कंाग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में उ0प्र0 में किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देगी एवं किसानों की जमीनों को जबरिया छीनने नहीं देगी और मोदी सरकार द्वारा लाये गये किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को वापस लेने हेतु संघर्ष करती रहेगी।