लखनऊ: दो साल से वेतन न मिलने के कारण आजम खां के आवास पर इंसाफ की गुहार लगाने पहुंचे मदरसा आधुनिकीकरण बोर्ड के शिक्षकों पर जमकर लाठीचार्ज हुआ। 

आवास पर ही मौजूद आजम खां से न मिल पाने से नाराज शिक्षक उनके आवास के सामने ही धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घसीटकर शिक्षकों पर लाठीचार्ज कर दिया।  शिक्षकों को पांच विक्रमादित्य मार्ग पर मुख्यमंत्री निवास के सामने दौड़ाकर पीटा गया। इसमें एक शिक्षक घायल हो गया जबकि पुलिस ने आधा दर्जन को हिरासत में ले लिया। 

इन शिक्षकों के खिलाफ थाना गौतमपल्ली में मुकदमा दर्ज किया जा रहा था। प्रदेश भर में तैनात मदरसा आधुनिकीकरण बोर्ड के तहत मदरसों में चल रहे मिनी आईटीआई में विज्ञान और कम्प्यूटर जैसे विशेष विषयों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की तैनाती की गयी थी। 

बताया जाता है कि केंद्र सरकार की इस योजना में राज्य सरकार को भी वेतन का हिस्सा देना होता है। शिक्षकों का आरोप है कि राज्य सरकार केंद्र सरकार की ओर से जारी वेतन को दो साल से वापस लौटा रहा है जबकि राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से प्रदेश सरकार की ओर से भी वेतन नहीं मिल रहा है।