लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नौ मई को महाराणा प्रताप जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय किया है। इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों ग्राम्य विकास मंत्री अरविंद सिंह गोप के नेतृत्व में क्षत्रिय समाज के विधायक व सपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मिलकर महाराणा प्रताप की जयंती पर अवकाश घोषित करने का आग्रह किया था।  

गत कुछ महीनों में अखिलेश सरकार ने ताबड़तोड़ सार्वजनिक अवकाश घोषित किए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती पर 17 अप्रैल तथा बिहार के मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर की जयंती 24 जनवरी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया। डा. अम्बेडकर के निर्वाण दिवस छह दिसंबर को भी मुख्यमंत्री ने अवकाश घोषित किया है।

अखिलेश सरकार ने 23 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती तथा ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज के उर्स पर 26 अप्रैल को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। अब उत्तर प्रदेश में 38 सार्वजनिक अवकाश हो गए हैं जबकि मध्य प्रदेश व तमिलनाडु जैसे राज्यों में इनकी संख्या 25 है।