नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच तलवारें खिंच गई हैं। नजीब जंग ने अफसरों को खत लिखकर कहा है कि वो संविधान का पालन करें और सभी फाइलें उनके मार्फत ही आगे भेजें।

गौरतलब है कि इसके पहले केजरीवाल ने अफसरों को निर्देश दिए थे कि वो सभी फाइलें एलजी नजीब जंग को नहीं भेजें। सीएम केजरीवाल ने कहा था कि जरूरी होने पर ही नजीब जंग को फाइलें भेजी जाएं।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच तलवारें खिंच गई हैं।

नजीब जंग ने अपने खत में अफसरों को संविधान का हवाला देते हुए केजरीवाल के उस आदेश को गैर संवैधानिक और कानून के खिलाफ बताया जिसमें केजरीवाल ने कहा था कि सभी फाइलें पहले मेरे पास भेजें।

उपराज्यपाल नजीब जंग की तरफ से कहा गया कि केजरीवाल की तरफ से दिया गया ऐसा कोई भी आदेश जल्दी ही वापस लिया जाए। इसके साथ ही उपराज्यपाल की तरफ से ये भी कहा गया कि केजरीवाल सरकार को एलजी के साथ मिलकर काम करना चाहिए ना कि ऐसे आदेश जारी करने चाहिए।